Gohana: खेतों में भरा बारिश का पानी, हजारों एकड़ धान की फसल हुई जलमग्न
punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 12:53 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : हरियाणा में कुछ दिन से हो रही बारिश आफत बन बरस रही है। गोहाना में पिछले तीन दिन पहले हुई बारिश ने कई गांवों में बाढ़ के हालात बना दिए है। जहां नजर जाती है उधर पानी ही पानी दिखाई देता है। मूसलाधार बारिश ने खेतों में खड़ी धान की फसल के साथ-साथ अन्य फसलों को भी डूबा दिया है। वहीं किसानों के खेतों में तीन से चार फीट पानी खड़ा हुआ है। किसानों को धान की फसल खराब हो चुकी जिससे उनकी परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है।
किसानों का कहना है कि तीन दिन पहले हुई दो घंटे में बारिश बहुत ज्यादा हुई जिसके कारण गांव की हजारों एकड़ फसल डूब गई और ऊपर से ड्रेन कई जगह से टूट गई और वह ओवरफ्लो होने के कारण पानी खेतों में घुस गया है। किसान कर्ज में बिल्कुल डूब हुआ है, अब पानी ने उसकी फसल को डूबो दिया जिससे उसे और कर्ज लेना पड़ेगा। सरकार से मांग है कि किसानों को मुआवजा दिया जाए और पानी निकासी का प्रबंध किया जाए, ताकि अगली फसल की बुआई की जा सके। इसके इलावा किसानों ने इस समस्या को लेकर स्थाई समाधान करने की मांग की है।
वहीं खेतों में पानी का जायजा लेने पहुंचे नहरी विभाग के एसडीओ ने बताया कि अबकी बार बारिश ज्यादा होने से गोहाना के आस-पास के कई गांव के खेतों में पानी ज्यादा भर गया है। खेतों से पानी निकासी के पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे है। सरकार ने पानी निकासी के लिए मोटर भी उपलब्ध करवाई हुई है जहां पर बिजली के कनेक्शन नहीं है। वहां बिजली के कनेक्शन भी करवाए जा रहे है, लेकिन पानी ज्यादा होने से कुछ समस्या आ रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)