भिवानी की अनाज मंडी का बारिश ने बिगाड़ा खेल, ओलावृष्टि से मंडी हुई पानी-पानी

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 09:48 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): भिवानी की अनाज मंडी में आज तेज हुई ओलावृष्टि से किसान और व्यापारियों के अरमानों पर पानी फिर गया है। मंडी में फैली सरसों और गेहूं की फसल आज पानी से लबालब है। अभितक किसी भी अधिकारी ने यहां की कोई सुध नहीं ली है। गेहूं और सरसों भीग गया है।

मंडी के प्रधान ने व्यापारियों और किसानों की आवाज उठाई और उन्होंने कहा कि यहां हमारा कोई रखवाला नहीं है। अनेक समस्या मंडी में हैं। बड़ा नुकसान उन्हें उठाना पड़ रहा है। किसानों ने भी अपना दुखड़ा रोया और आत्महत्या तक की बात कह डाली। तेज बारिश से मंडी भी पानी-पानी हो गई है ,कल भी मंडी में पानी भरा हुआ था और आज की बारिश से फिर मंडी में रखा अनाज भीग गया, मंडी में अनाज खुले आसमान के नीचे गिरा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static