हिसार में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, 7 प्रकार का घी बरामद
punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 02:24 PM (IST)

हिसार(विनोद): हिसार में सीएम फ्लागं ने मिर्जापुर रोड नकली देसी घी बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा। इस दौरान अलग-अलग प्रकार के कई प्रकार के नकली देशी घी बरामद किया है। छापे के दौरान पुलिस ने 7 प्रकार के नकली देसी घी के ब्राड बरामद किए है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मिर्जापुर रोड पर नकली देसी घी तैयार करके हरियाणा में सप्लाई में करते थे। पुलिस के साथ हैल्थ की टीम के अधिकारी अरविद कुमार भी थे । सीएम प्लांग के सब इस्पेक्टर दुष्यत कुमार ने अपनी टीम के साथ छापा मारा। पुलिस ने छापे के दौरान कई प्रकार के नकली देशी घी के ब्राड बरामद किए है।