राजेश बवाना गैंग के 2 शार्प शूटर गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 11:10 AM (IST)

रोहतक: रोहतक सी.आई.ए.-2 ने कुख्यात सरगना राजेश बवाना गैंग के 2 शार्प शूटरों को गतरात्रि डोमिनेशन के दौरान गिरफ्तार किया। 2 फरवरी को पुलिस की राजेश बवाना गैंग के सदस्यों के साथ मुठभेड़ हुई थी जिसमें 3 युवकों को काबू किया था जिस दौरान 2 युवक भागने में कामयाब हो गए थे। दोनों आरोपी उक्त वारदात में शामिल रहे हैं। इसके अलावा आरोपी 31 दिसम्बर को कोटैक महेंद्रा बैंक में हुई डकैती की वारदात में भी शामिल रहे।

आरोपियों के पास से 2 पिस्तौल, 3 कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि 2 फरवरी को जसिया-काहनी बाईपास रोहतक पर पुलिस की राजेश बवाना गैंग के सदस्यों के साथ मुठभेड़ हुई थी जिसमें 2 आरोपी भागने में कामयाब रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static