आचार संहिता के आरोपों वाले वायरल वीडियो पर राज्यमंत्री सैनी ने दी सफाई (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 04:43 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): हरियाणा सरकार में श्रम राज्य मंत्री नायब सैनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनपर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वे आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रचार कर रहे हैं। जिसपर सैनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे प्रचार करने नहीं बल्कि कार्यकर्ता के घर गए थे। उन्होंने कहा कि जिन्होंने वीडियो वायरल किया उन पर कार्रवाई जरूर होगी। मंत्री नायब सैनी ने आज सोनीपत में अंत्योदय योजना के तहत कैंटीन का उद्धघाटन किया।

PunjabKesari, nayab singh saini

दरअसल, नायब सैनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वो करनाल शहर की किसी गली में कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हैं और उनकी वीडियो बनाने वाला शख्स उनपर आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रचार का आरोप लगा रहा है। शख्स ने नायब सैनी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस पर सैनी ने कहा वे अपने कार्यकर्ता के घर चाय पीने गए थे, किसी रैली में शिरकत करने नहीं, इसलिए जिन्होंने ये वीडियो बनाया उनपर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static