तहसील में धरना दे रहे किसानों के बीच पहुंचे राकेश टिकैत, कहा - जब तक मांगे नहीं होती पूरी तबतक कार्यालय में रहेगी तालाबंदी

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 08:15 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को सिरसा पहुंचे।  राकेश टिकैत सिरसा के गांव चोपटा में किसानों द्वारा रखी गई महापंचायत में पहुंचे और किसानों को अपना समर्थन दिया और ऐलान किया कि जबतक किसानों की मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक कल से तहसील कार्यालय की पूर्ण रूप से तालाबंदी की जाएगी और किसानों का धरना भी लगातार जारी रहेगा।

PunjabKesari

बता दें कि सिरसा के गांव चोपटा के तहसील कार्यालय में बीमा क्लेम की मांग को लेकर पिछले तकरीबन 60 दिनों से किसान धरने पर बैठे हैं और इसी को लेकर आज किसानों की महापंचायत रखी गई थी। जिसमें आसपास के इलाकों से भारी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे। 

PunjabKesari

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कंपनी किसानों को पैसा देना नहीं चाहती और अधिकारियों के हाथ में भी कुछ नहीं है। राकेश टिकैत ने कहा कि इन्हें 8 दिन का टाइम दिया गया है और जब तक कोई फैसला नहीं होता तब तक यहां की स्थानीय कमेटी के फैसले के अनुसार तहसील कार्यालय पर तालाबंदी कर उसे बंद रखा जाएगा। कृषि मंत्री जेपी दलाल के बयान पर तंज कसते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि जहां भी तिरंगा होगा वो वहां जरूर जाएंगे और फिर ये बात उन्होंने उनके लिए नहीं बल्कि किसी और के लिए कही है। वो अपने ही नेताओं से तंग है जो कि  कुछ नेता गुजरात से दिल्ली आकर राज कर रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static