हनीप्रीत को डेरे की गद्दी मिलने की अटकलों पर बोला राम रहीम, “गुरू हम थे और हम ही रहेंगे”

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 07:32 PM (IST)

डेस्क: पैरोल पर जेल से बाहर आए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने डेरे को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर नाराजगी जाहिर की है। राम रहीम ने कहा कि डेरे की गद्दी पर किसी और को बैठाने की खबरें पूरी तरह गलत हैं। राम रहीम ने कहा कि डेरे के गुरू हम थे, हम हैं और हम ही रहेंगे। इसी के साथ ऑनलाइन सत्संग के दौरान डेरा प्रमुख ने अपनी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत का नाम बदल कर ‘रूहानी दीदी’ कर दिया।

 

डेरा प्रमुख ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर लगाए आरोप

 

दरअसल पिछले कई दिनों से डेरे की गद्दी का उत्तराधिकारी बदलने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। इन कयासों पर जवाब देते हुए राम रहीम ने कहा कि डेरे के गुरु ‘हम हैं, हम थे और हम ही गद्दी पर रहेंगे’। यूपी के बागपत आश्रम में एक ऑनलाइन सत्संग के दौरान राम रहीम ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को इन अटकलों को हवा देने का आरोप लगाया। राम रहीम ने कहा कि सूत्रों के आधार पर डेरे की गद्दी का उत्तराधिकारी बदलने की जो खबरें चल रही हैं, वें पूरी तरह गलत है। इसी के साथ राम रहीम ने बताया कि उसने अपनी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत का नाम बदलकर रूहानी दीदी रख दिया है। डेरा चीफ ने कहा कि डेरे में सभी महिलाओं को दीदी कहकर संबोधित किया जाता है। इसलिए सभी के बीच कंफ्यूजन बना रहता था। रूहानी दीदी नाम देने से सभी को हनीप्रीत को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं होगा।  

 

साध्वी यौन शोषण और हत्या के मामले में सजायाफ्ता है राम रहीम

 

गौर रहे कि राम रहीम को अगस्त 2017 में पंचकूला में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने दो महिला अनुयायियों के साथ दुष्कर्म के आरोप में दोषी ठहराया था। वहीं, 8 अक्टूबर 2021 को कोर्ट ने पूर्व डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में राम रहीम और चार अन्य को दोषी ठहराया था। रणजीत सिंह की 2002 में डेरा सच्चा सौदा के परिसर में हत्या कर दी गई थी।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static