जेल में बंद राम रहीम ने मांगी इमरजेंसी पैरोल, इस वजह का दिया हवाला

punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 08:05 PM (IST)

रोहतक/सिरसा (दीपक/सुरेंद्र): डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने एक बार फिर जेल से 'बाहर' निकलने के लिए 'गुहार' लगा दी है। हालांकि इससे पहले भी राम रहीम यह कोशिश कर चुका है, लेकिन सिरसा के डीसी व एसपी की रिपोर्ट के चलते उसे पैराल देने से इंकार कर दिया गया था। राम रहीम साध्वियों के साथ यौन उत्पीड़न व पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में सजा काट रहा है। वह 25 अगस्त, 2017 से रोहतक की सुनारियां जेल में बंद है। 
 

ram rahim s health in rohtak jail deteriorated

हाल ही में स्वास्थ्य खराब होने के चलते कड़ी सुरक्षा के बीच राम रहीम को पीजीआई रोहतक में उपचार के लिए शिफ्ट किया गया था। पीजीआई के मेडिकल बोर्ड ने स्वास्थ्य की बारीकी से जांच के बाद उसे वापस जेल भेज दिया था। अब नया घटनाक्रम यह है कि 'बाबा' ने अपनी मां के बीमार होने का हवाला देते हुए 'इमरजेंसी' पैरोल की मांग की है। 

वहीं इस बारे प्रदेश के बिजली एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि बाबा द्वारा नियानुसार ही पैरोल के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि जेल के नियानुसार कोई भी कैदी जेल अधीक्षक को पैरोल के लिए आवेदन कर सकता है। इमरजेंसी केस में डीसी व एसपी की रिपोर्ट पर जेल अधीक्षक पैरोल देने के लिए अधिकृत है।



बता दें कि पिछले साल भी राम रहीम को एक दिन की पैरोल दी गई थी। उसे कड़ी सुरक्षा और बहुत ही गोपनीय तरीके से गुरुग्राम के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया था। इससे पहले भी अपनी मां की बीमारी की दुहाई लगाते हुए वह पैरोल की मांग कर चुका है, लेकिन उसके आवेदन को रद्द कर दिया गया। 

राम रहीम ने परिवार में शादी-समारोह के लिए भी पैरोल मांगी गई थी, लेकिन उस समय भी उन्हें राहत नहीं मिली। बहरहाल, अब कोरोना काल के बीच राम रहीम ने अपनी बीमार मां का हवाला देते हुए जेल अधीक्षक को आवेदन देकर पैरोल मांगी है। अब रोहतक व सिरसा के डीसी और एसपी से भी रिपोर्ट के आधार पर पैरोल पर अगला फैसला होगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static