भ्रष्ट, बेईमानों और समाज में दरार पैदा करने वालों से सख्ती से निपटेगी सरकार: रामबिलास

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2017 - 01:41 PM (IST)

पानीपत (खर्ब):साथ लगते राज्यों व आगामी चुनाव को देखते हुए भाजपा ने अपनी रणनीति के तहत काम करते हुए पानीपत से भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा से भ्रष्ट, बेईमानों और समाज में दरार पैदा करने वालों पर अंकुश लगाने का बिगुल फूंक दिया। संगठन ने सरकार की बदलाव लाने वाली योजनाओं और बेहतरी की ओर प्रदेश को बढ़ाने वाली दिशा पर संतुष्टि जताई। अब हरियाणा में भाजपा आमजन को हर तरीके से समर्थवान बनाने की दिशा में आगे बढ़ेगी। 

 

सोमवार को पानीपत में 2 दिवसीय भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक के अंतिम दिन के पहले सत्र में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया। जिसका अनुमोदन परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार एवं श्रम मंत्री नायब सैनी ने किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब हरियाणा भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, असमान विकास और धांधलेबाजी का प्रदेश नहीं रहा, अब यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ईमानदार कार्यशैली से बदलता हरियाणा, आगे बढ़ता हरियाणा हो गया है। उन्होंने कहा कि अनुशासन, ईमानदारी, समर्पण भाव से भाजपा सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार, बेईमानों व समाज में दरार पैदा करने वालों पर अंकुश लगाते हुए सख्ती से निपटेगी।

 

बेटियों के लिए चलाई जा रही महिला स्पैशल बस : पंवार
बैठक में परिवहन व आवास मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि रोडवेज में ढांचागत सुधार पर जोर देते हुए बेटियों को घर से स्कूल, कालेज और विश्वविद्यालय तक पढ़ने जाने के लिए नि:शुल्क व्यवस्था की है। अलग-अलग क्षेत्रों की मांग अनुसार महिला स्पैशल बस चलाई जा रही, जिनकी संख्या लगातार बढ़ेगी।

Related News

बड़ी खबर: रामबिलास शर्मा नहीं लड़ेंगे चुनाव, भाजपा उम्मीदवार का करेंगे समर्थन

हरियाणा में पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा को टिकट कटने का खतरा, बुलाई कार्यकर्ता मीटिंग

हलोपा-इनेलो के गठबंधन में BJP ने डाली दरार, अभय चौटाला ने कही ये बड़ी बात

घोषणापत्र में समाज के हर वर्ग पर दिया विशेष ध्यान, कोई भी वर्ग हितों से अछूता नहीं: ओम प्रकाश धनखड़

पैतृक गांव लोवा माजरा में राजेंद्र जून का डोर-टू-डोर प्रचार, कहा- आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी

विनेश पर अनुराग ठाकुर का तंज, बोले-हमारी सरकार ने उन पर खर्च किए करोड़ो...फोगाट ने घोटाले वाली पार्टी ज्वाइन की

चंद्र शेखर आजाद (Ravan) का जींद में भारी विरोध, दलित समाज के लोगों ने दिखाए काले झंडे

कांग्रेस की तरह कांग्रेस का घोषणा पत्र भी झूठा जो कभी भी पूरा नहीं होने वाला : ज्ञानचंद गुप्ता

JJP-ASP की सरकार बनने पर सरकारी शिक्षण संस्थानों में होगी 50 प्रतिशत महिला टीचर: दुष्यंत चौटाला

रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला वाला ने भरा नामांकन, बोले- युवा पीढ़ी कैथल को विकास की ओर लेकर जाएगी