राज्यसभा में रामचंद्र जांगड़ा का नाम अभी नहीं हुआ फाईनल: सुभाष बराला

punjabkesari.in Wednesday, Mar 07, 2018 - 09:27 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): राज्यसभा में रामचंद्र जांगड़ा के नाम पर चल रही चर्चा पर सुभाष बराला ने इसके बारे में अभी मैं कुछ नहीं कह सकता इसके बारे में अभी कोई नाम फाईनल नहीं हुआ है। केंद्रीय नेतृत्व से बात चल रही है उन्होंने जो पैनल का नाम मांगा था, वह हमारी कमेटी ने नाम तय करने के बाद हमने उन्हें नाम सुझाव में दे दिए हैं अंतिम फैसला केंद्रीय समिति तय करेगी और वह सर्वमान्य होगा।

कांग्रेस द्वारा विधानसभा में किए जा रहे प्रदर्शनों सुभाष बराला ने कहा कांग्रेस केवल और केवल खबर बनाने के लिए ऐसा कर रही है।9 मार्च को आने वाले बजट पर सुभाष बराला ने कहा कि कि जैसे पहले के बजट पेश किए गए हैं इसमें हमारी सरकार की नियत साफ  हुई है जैसे पिछला बजट बढ़ कर आया था वैसे ही यह बजट भी बढ़ कर आएगा और हरियाणा में खुशहाली लाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static