Rewari में फार्म हाऊस कॉलोनी पर चला DTP का पीला पंजा, अवैध कॉलोनी को किया ध्वस्त

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 08:09 AM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी जिले में फॉर्म हाऊस कॉलोनी पर बीते दिन बुधवार को डीटीपी का पीला पंजा चला। बताया जा रहा है कि करीब 5 एकड़ में अवैध तौर पर फॉर्म हाऊस कॉलोनी बसाई जा रही थी। टीम ने कार्रवाई करते कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया।

PunjabKesari

अवैध निर्माण करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा- DTP अधिकारी

डीटीपी अधिकारी राजेंद्र टी शर्मा ने बताया कि पहले भी कई बार इन्हें नोटिस दिया गया था और अब मालपुरा और धारूहेड़ा स्थित कॉलोनियों में अवैध अतिक्रमण को गिरा दिया गया है। किसी भी सूरत में अवैध निर्माण करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा।

डीटीपी अधिकारी ने लोगों से की ये अपील 

वहीं डीटीपी अधिकारी लोगों से अपील हैं कि वह भी जांच पड़ताल करके ही प्लॉट खरीदें, क्योंकि कब्जाधारी अपनी जमीन बेचकर चला जाता हैं और भुगतना लोगों को पड़ता हैं। उन्होंने बताया कि जागरूकता के लिए उन्होंने तहसील और विभाग में सूचना पट भी लगवाए हुए हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static