हिसार में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, हाथ पर लिखा हुआ था ये नाम...
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 02:27 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार के कैमरी रोड़ फाटक के पास एक अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान गांव गोरखपुर निवासी अमित के रूप में हुई है।
मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि आज सुबह कैमरी रोड़ फाटक के पास ट्रेन राजगढ़ की ओर से हिसार आ रही थी। तभी उसके आगे युवक आ गया। ट्रेन के लोको पायलट ने काफी बार होरन भी बजाया लेकिन वह नहीं हटा। जिससे ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
रेलवे पुलिस की जांच अधिकारी मीना कुमारी ने बताया कि हमें सुबह करीब 11 बजे युवक के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मृतक की जेब से मोबाइल और पर्स मिला है। मृतक की पहचान गोरखपुर निवासी अमित के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को बुलाकर पहचान करवा दी गई है। पुलिस को परिजनों ने बताया कि वह काफी समय से हिसार में किराए पर परिवार के साथ रहता था। शव को हिसार के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)