सोनीपत में बाढ़ से नहीं हुआ ज्यादा नुकसान, सीएम कल गोहाना में जाट भवन का करेंगे भूमि पूजन: रमेश कौशिक

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 04:39 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : सोनीपत से भाजपा सांसद रमेश कौशिक रविवार को गोहाना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सोनीपत में आई बाढ़ के कारण हुए जलभराव को लेकर कहा कि सोनीपत में कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। दो गांवों में समस्या थी जिसको सुलझा लिया गया है। वहीं उन्होंने जेजेपी विधायक को मारे थप्पड़ मारने को लेकर कहा यह गलत है ऐसे थप्पड़ नहीं मारना चाहिए।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बाढ़ ग्रस्त लोगों तक मदद नहीं पहुंचने को लेकर सांसद ने कहा कि लोगों की मदद की जा रही है। हम मौके पर जा रहे हैं। इसके साथ ही केजरीवाल के दिल्ली को डुबाने के आरोप को लेकर भाजपा सांसद ने कहा कि यह केजरीवाल की आदत है आरोप लगाने की। दिल्ली से पहले पानीपत-सोनीपत में भी जलभराव हुआ है जहां भी नुकशान हुआ है उसका सर्वे करवाया जा रहा है। 

सांसद रमेश कौशिक कहा आज हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन का कार्यक्रम था। सभी अपनी टिफिन ले एक आए थे, एक साथ खाना खाया रमेश कौशिक ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ नीचे बैठकर खाना खाया। इस दौरा सांसद कौशिक ने बरोदा हलके के विधायक इंदराज नरवाल द्वारा मौजूदा सरकार पर उनके हलके में विकास न करवाने के आरोप पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पहले जब ऑपोजिशन के विधायकों को कोई नहीं पूछता था, लेकिन इस सरकार में सभी हलके का समान विकास करवाया जा रहा है। बरोदा हलके के विकास के लिए सरकार ने काफी ग्रांट देने का काम किया है।

वहीं सांसद ने कहा केजरीवाल की आदत है आरोप लगाने की दिल्ली से पहले पानीपत-सोनीपत में पानी आया, पानी सब तरफ बराबर छोड़ा गया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बाढ़ ग्रस्त लोगों की मदद नहीं किए जाने पर कहा कि सरकार लोगों की मदद कर रही है। हम वोट से लोगों के बीच जा रहे हैं। रमेश कौशिक ने यह भी बताया की सीएम मनोहर लाल खट्टर गोहाना में जाट भवन के भूमि पूजन के लिए आ रहे हैं।  वहीं आज के टिफिन कार्यक्रम को लेकर सोनीपत सांसद ने कहा इस तरह से दूरियां कम होती हैं और लोगों में भाई चारा बढ़ता है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static