रामपाल के लिए फिर सड़कों पर उतरे अनुयायी, रिहाई अौर CBI जांच की मांग(Video)

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2017 - 01:18 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): भले ही कानून देशद्रोही, बलात्कारी बाबाअों को गिरफ्तार कर सजा दे रही है लेकिन उनके अंधे भक्त आज भी उनके समर्थन में कुछ भी करने को तैयार हैं। वहीं रामपाल के अनुयायी एक बार पिर सड़कों पर उतर आए हैं। अनुयायी हरियाणा के बरवाला स्थित सतलोक आश्रम में हुई घटना को लेकर आज काला दिवस मना रहे हैं। रामपाल के सैंकड़ों अनुयायी मानसरोवर पार्क में इकट्ठे होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। रामपाल के समर्थक उसकी रिहाई और उसके खिलाफ लगे आरोपों की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर ये जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे। दरअसल आज के ही दिन रामपाल को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था जिसके विरोध में रामपाल के अनुयायी आज काला दिवस मना रहे हैं।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि 18 नवंबर 2014 को रामपाल को गिरफ्तार किया गया था। इसी दौरान पुलिस अौर रामपाल के समर्थकों में बेहद तीखी झड़प हुई थी। पुलिस पर संत समर्थकों ने पत्थरबाजी के साथ फायरिंग तक कर डाली थी। पुलिस ने भी रामपाल समर्थकों पर लाठीचार्ज किया था अौर इस दौरान पुलिस ने मीडिया तक को भी नहीं बख्शा था। कवरेज को रोकने के लिए मीडियाकर्मियों पर लाठीचार्ज कर घटनास्थल से दूर खदेड़ दिया गया और उनके कैमरे तोड़ दिए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static