मोदी-खट्टर जाने वाले हैं, अच्छे दिन आने वाले हैं: सुरजेवाला(Video)

punjabkesari.in Sunday, Mar 11, 2018 - 11:15 AM (IST)

हथीन(गुरुदत्ता गर्ग): सबका साथ-सबका विकास करने की बात करने वाली भाजपा सरकार का नारा अब प्रांत का विनाश-खुद का विकास बन गया है, इसलिए इस सरकार को बदलकर कांग्रेस सरकार लाने की जरूरत है। उक्त उद्गार कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हथीन की विशाल अनाजमंडी में आयोजित परिवर्तन रैली को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने केंद्र और भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अच्छे दिन आने वाले हैं, मोदी-खट्टर जाने वाले हैं।

सुरजेवाला ने कहा कि बृज भूमि से उठी हुंकार, नौजवान, किसान, दुकानदार, हिंदू-मुसलमान-सरदार, बदलेंगे अब खट्टर सरकार। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्षा सविता चौधरी की ओर से आयोजित रैली की अध्यक्षता महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा सुमित्रा चौहान ने की। भारी भीड़ से उत्साहित सुरजेवाला ने भाजपा पर तीखे हमले बोले और उस पर समाज के विभिन्न धर्मों और वर्गों के बीच जाति-पाति और भेदभाव की दीवार खड़ा करने का आरोप लगाया। खट्टर सरकार ने बजट में स्वयं ही स्वीकार किया है कि 2017-18 में प्रदेश का ऋण बढ़कर 1,41,792 करोड़ हो गया है, जबकि कांग्रेस कार्यकाल के अंत यानी 2013-14 में प्रदेश का कर्ज 60 हजार करोड़ था, जोकि भाजपा सरकार बनने के बाद 81 हजार करोड़ रुपए से अधिक हो गया है जो काफी चिंताजनक है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static