लॉक डाउन के बाद इस्तीफा देंगी IAS रानी नागर, सोशल मीडिया पर किया एलान

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 10:21 AM (IST)

चंडीगढ़ः आईएएस रानी नागर ने सोशल मीडिया के जरिये अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। आईएएस ने अपने फेसबुक के जरिए एक वीडियो शेयर करते कहा कि वो लॉक डाउन के बाद इस्तीफा दे देंगी और अपने घर गाजियाबाद जायेगी।

इससे पहले 17 अप्रैल को रानी नागर ने अपने फेसबुक पर वीडियो भी शेयर की है जिसमे वो गेस्ट हाउस के कमरे में रुके हुए होने की बोल रही हैं और खुद की जान को खतरा बता रही हैं। उन्होंने बताया कि मेरी बहन भी मेरे साथ रहती है। आईएएस रानी ने कहा कि अगर हमें कुछ हो जाएं को हमारा ये बयान दर्ज करवा दे। रानी की बहन ने भी कहा कि अगर भविष्य में हमारी जान को कुछ हो जाए तो हमारी ये वीडियो बयान के तौर पर न्यायालय मे जमां करवा दे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static