रणजीत सिंह चौटाला का बयान: गुजरात और हिमाचल में बनेगी BJP सरकार
punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 12:03 PM (IST)

सिरसा (सतनाम) : गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव में गिनती को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि गुजरात और हिमाचल में भाजपा की सरकार बनेगी। कांग्रेस सभी जगहों पर खत्म हो चुकी है। हिमाचल में भाजपा व कांग्रेस की कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि आप पार्टी का कहीं भी वजूद नहीं है। गुजरात में दो तिहाई बहुमत से बीजेपी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का विकल्प देश भर में कहीं पर भी नहीं है, देश की जनता पूरी तरह से बीजेपी के साथ है। चौटाला ने कहा कि गुजरात में फिलहाल अभी रुझान चल रहे हैं जिसमें बीजेपी आगे चल रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर चल रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)