''दीपेंद्र-भूपेंद्र ने लात मार कर पार्टी से निकाला'', कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर राव बहादुर का चौकाने वाला बयान

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2024 - 05:39 PM (IST)

नारनौल(भालेंद्र यादव): हरियाणा के नारनौल में पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनको लात मार कर पार्टी से बाहर निकाला है। इसलिए उन्होंने जननायक जनता पार्टी का दामन थामा है। उन्होंने कहा कि वह 1996 से चौटाला परिवार से जुड़े हुए हैं तथा उनकी यह घर वापसी है। वे आज नारनौल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

गौरतलब है कि दो बार विधायक वह एक बार सांसद का चुनाव लड़ चुके राव बहादुर सिंह ने दो दिन पहले ही चंडीगढ़ में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सामने जननायक जनता पार्टी का दामन थामा था। पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं का कोई मान सम्मान नहीं है। उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ 2014 के बाद कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य किया।

'दीपेंद्र भूपेंद्र ने लात मार कांग्रेस से निकाला'

इसके अलावा उन्होंने बताा कि कई बार चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने अपनी इच्छा जाहिर की कि वे लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं। तब भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी उन्हें तैयारी करने के लिए कहा था। इसके बाद उन्होंने लोकसभा चुनाव की पूरी तैयारी की, लेकिन अब उन्हें लगा कि उन्हें कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिल सकता। जिसके कारण उन्होंने कांग्रेस को छोड़ा है। उन्होंने हरियाणवी अंदाज में कहा कि जिस तरह दूध पिलाने के समय कई बार भैंस अपने कटड़े को लात मार देती है। उसी प्रकार समय आने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनको लात मार दी।

'जेजेपी में राव बहादुर के आने से पार्टी को मिली मजबूती'

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के प्रभारी रणदीप फोगाट ने कहा कि राव बहादुर सिंह के पार्टी में आने से पार्टी को मजबूती मिली है। लोकसभा चुनाव में पूरे हरियाणा में इनका फायदा पार्टी को मिलेगा। लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अभी पार्टी सभी लोकसभाओं पर सर्वे करवा रही है। सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा और शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा पार्टी जिसको टिकट देगी सभी उसके साथ मजबूती से काम करेंगे।

हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static