दुष्कर्म के आरोपी ने महिला गवाह को जान से मारने की दी धमकी, 80 हजार रुपए फिरौती भी मांगी गई
punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 03:59 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): दुष्कर्म के मामले में रोहतक के जेल में बेंद एक आरोपी ने महिला गवाह से 80 हजार रुपए फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी भी दी। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला रोहतक में दुष्कर्म मामले की मुख्य गवाह है और इस मामले का आरोपी रोहतक जेल में बंद है। महिला ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी कि उसे फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही है और फिरौती की मांग की जा रही है। ताकि वह इस मामले में गवाही ना सकें।इस मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)