नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के निजी सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Jun 30, 2021 - 12:11 PM (IST)

रोहतक (दीपक): महिला थाना में एक महिला ने हरियाणा के कांग्रेस नेता पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पीएसओ जितेंद्र के खिलाफ रेप करने शिकायत देने का मामला सामने आया है। पुलिस में महिला ने पीएसओ जितेंद्र के खिलाफ बहला फुसला कर रेप करने की शिकायत दी है। पुलिस ने धारा 376 के तहत किया पीएसओ जितेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं पुलिस रेप की शिकायत मिलने के बाद जांच करने की बात कर रही है। पुलिस ने पीड़ित महिला के मैजिस्ट्रेट के सामने बयान करवा दिए है। पीएसओ जितेंद्र हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा सीएम बने थे तब से अब तक पीएसओ तैनात है। महिला के मैजिस्ट्रेट के सामने पेश कर बयान दर्ज करवा दिए है। महिला का मेडिकल करवाया जाएगा ।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)