शर्मनाक: किसान आंदोलन में आई युवती के साथ दुष्कर्म, 2 महिलाओं समेत 6 लोगों पर केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 05:51 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): टीकरी बॉर्डर के धरने में आई पश्चिमी बंगाल की युवती के साथ दुष्‍कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से मरी युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप भी उठा है। युवती के पिता के बयान पर अब बहादुरगढ़ शहर थाने में मामला दर्ज हुआ है।

इस मामले में पुलिस ने कुल 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज की है जिसमें 4 किसान नेताओं, वहीं आदोलन से जुड़ी दो महिला वालंटियर शामिल है।  आरोपी किसान सोशल आर्मी से जुड़े हैं, जिनकी पहचान अनिल मलिक, अनूप सिंह, अंकुश सांगवान, जगदीश बराड़, कविता आर्य और योगिता सुहाग के रूप में हुई है।

बता दें कि 10 दिन पहले युवती की कोरोना से मौत होने के बावजूद किसानों ने शव यात्रा निकाली थी। हालांकि कोरोना संक्रमित का एक निश्चित गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्‍कार किया जाता है। किसान आंदोलन के बीच कोरोना से यह पहली मौत थी। इसी बीच युवती के साथ कुछ गलत होने की बातें भी सामने आई थी, लेकिन इस बात को अनदेखा कर दिया गया और कहा गया कि युवती की मौत तो कोरोना से हुई है। किसानों का कहना है कि कि उन्‍हें बदनाम करने के लिए दुष्‍कर्म होने जैसी बातें की जा रही हैं। युवती का अंतिम संस्‍कार तो कर दिया गया, लेकिन दुष्‍कर्म होने का मामला गरमाया रहा।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static