चंडीगढ़ हाईकोर्ट में केस की अपील कराने का झांसा देकर महिला से रेप

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 09:34 PM (IST)

पलवल (दिनेश): पलवल में एसडीएम कोर्ट के सुपरिटेंडेंट ने एक 33 वर्षीय पीड़ित महिला के केस की चंडीगढ़ हाईकोर्ट में अपील कराने का झांसा देकर रेप किया। रेप की बात किसी को बताने पर पीड़िता महिला के पुत्र व पति को जान से मारने की धमकी दी गई। शहर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सुपरिटेंडेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी फरार है।

पलवल शहर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि बताया कि एक 33 वर्षीय पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि दिसंबर वर्ष 2013 में पड़ोसी ने उसके साथ मारपीट की थी। जिस संबंध में पीड़िता के पड़ोसी को दो वर्ष की सजा हुई थी। उसके बाद जून वर्ष 2014 में पीड़िता का पड़ोसी उसके पास आया और केस वापस लेने की धमकी दी। जब पीड़िता ने केस वापस लेने से मना किया तो उसने (पड़ेसी ने) फिर पीड़िता के साथ मारपीट की लेकिन उस समय पीड़िता गर्भवती थी और मारपीट के कारण गर्भ में ही उसके बच्चे की मृत्यु हो गई। जिसका मामला फिर से अदालत में विचारधीन चल रहा है।

पीड़ित जब अपने केस के संबंध में अदालत में आती-जाती तो उसकी जान-पहचान एसडीएम कोर्ट के सुपरीडेंट राधेश्याम से हो गई। जान-पहचान का फायदा उठाकर राधेश्याम ने लगभग डेढ़ वर्ष से पीड़िता के घर आना-जाना बना लिया। जब पीड़िता का पति घर से बाहर रहता तो राधेश्याम उसके साथ रेप करता और किसी को बताने पर उसके बेटे व पति को जान से मारने की धमकी देता। 

12 जुलाई को राधेश्याम ने पीड़िता से कहा कि चंडीगढ़ हाईकोर्ट में उसका वकील जानकार है और तुम्हारे केस की अपील चंडीगढ़ से करवाता हूंद्ध राधेश्याम उसी दिन शाम छह-सात बजे अपनी गाड़ी में पीड़िता को चंडीगढ़ ले गया। सरकारी आवास पर राधेश्याम ने उसी रात लगभग एक बजे पीड़िता के कमरे में जाकर रेप किया। अगले दिन वकील से मिलवाया और वापस पीड़िता के निवास पर लाकर छोड़ दिया।

पीड़िता की तबीयत खराब थी तो उसने घर में रखी दवा खा ली, जिससे उसकी तबीयत अधिक खराब हो गई। पीड़िता के पति ने उसे अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया। जब पीड़िता पूर्णरुप से ठीक हो गई तो उसने राधेश्याम की करतूत के बारे में अपने पति को बताया और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर उसका मेडिकल कराकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। लेकिन आरोपी फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static