कोरोना की पहचान के लिए अस्पताल में रेपिड टेस्ट शुरू, मात्र 30 मिनट में मिलेगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 04:42 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : कोरोना संक्रमण की पहचान के लिए गोहाना के सरकारी अस्पताल में रेपिड टेस्ट की शुरुआत की गई है। हालांकि पहले दिन मेडिकल में डाक्टरों व स्टाफ को कुछ परेशानी भी हुई और पहले ही दिन 23 लोगों के सैम्पल लिए गए। गोहाना के नोडल अधिकारी डॉ कर्मबीर ने बताया कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।

पॉजिटिव मरीज सर्च करने के लिए विभाग ने रेपिड एंटीसन टेस्ट शुरु किया है। नई व्यवस्था के अंतर्गत कोरोना पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आने वाले और कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने वाले मरीजों का रेपिड टेस्ट किया जायेगा। टेस्ट की रिपोर्ट 30 मिनट में आएगी जिस व्यक्ति की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी। उसको महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कला या हेल्थ केयर सेंटर में रैफर किया जायेगा। इसके इलावा जिन व्यक्ति की रिपोर्ट नेगिटिव है और उनमें लक्षण है। ऐसे मरीजों का फिर से सैम्पल लेकर महिला मेडिकल कालेज में लेब में भेजा जायेगा। नोडल अधिकारी ने अनुसार इस व्यवस्था के शुरु होने का यहां के लोगों को फायदा होगा और कोरोना पॉजिटिव मरीजों को पहचान जल्द होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static