यमुनानगर में धू धू करके जला रावण, दशहरा ग्राउंड में हुआ विजयदशमी पर्व

punjabkesari.in Wednesday, Oct 05, 2022 - 06:56 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : आज विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ पूर देश में मनाया जा रहा है। हरियाणा के यमुनानगर में भी दशहरा ग्राउंड में भारी संख्या में लोग इक्टठे हुए थे। राम की भूमिका में मौजूद कलाकारों ने रावण कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया। 

बताया जा रहा है कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी संख्या में पुलिस प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हुए थे। दशहरा ग्राउंड को आने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग करके वाहनों के आने पर पहले ही पाबंदी लगा दी गई थी। जैसे ही मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों को आग लगाई गई तो लोगों को दूर-दूर हटने के लिए कहा गया और उसके बाद रावण के पुतले में आग लगाई गई। जिसको देखने के लिए शहर के विभिन्न इलाकों से लोग कई घंटे पहले ही यहां पहुंचे हुए थे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static