हाथ में चूड़ा और मेहंदी...यमुनानगर में मिला नवविवाहिता का शव, आरोपी ने चेहरा बुरी तरह कुचला

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 12:13 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता):  यमुनानगर के बुढ़िया चनेटी रोड स्थित सैनी फार्म के पास सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब नेपियर घास के खेत में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला। यह घटना उस समय सामने आई जब सैनी फार्म में रहने वाली कुछ महिलाएं रोज की तरह सुबह घास काटने पहुंचीं। उन्होंने खेत में शव पड़ा देखा और तुरंत गांव जाकर इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी।

सूचना मिलने के बाद सैनी माजरा निवासी राजीव कुमार ने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर बुढ़िया पुलिस और फॉरेंसिक टीम सहित कई अधिकारी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। महिला की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच आंकी जा रही है, लेकिन उसकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। 


पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान को छिपाने के उद्देश्य से किसी धारदार हथियार से उसके चेहरे पर कई वार किए गए हैं, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया है। इसके अलावा, गले पर गहरा कट भी पाया गया है, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। 


स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला के हाथ में लाल चूड़ा भी पाया गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह विवाहित थी। थाना प्रभारी नरसिंह ने बताया कि पुलिस महिला की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है। गांव वालों से भी बातचीत की जा रही है ताकि महिला के बारे में कुछ जानकारी मिल सके।

 

यमुनानगर के थाना बुढ़िया के प्रभारी नर सिंह का कहना है कि इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि महिला का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ है ।आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया जा रहा है ।सभी थानों में भी सूचना दे दी गई है ताकि उस थाने की अगर कोई  महिला लापता है तो वह भी आ कर शिनाख्त करवा ले। लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है मृतका की पहचान करवाने में ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static