सफीदों नगर पालिका में रि-पोलिंग का परिणाम हुआ घोषित, पिंकी सैनी बनी पार्षद
punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2022 - 07:08 PM (IST)

सफीदों(अनिल) : जींद जिले की सफीदों नगर पालिका के वार्ड 8 में ईवीएम में आई खराबी के चलते आज दोबारा मतदान हुआ। बूथ 13 व 14 में पार्षद पद के लिए हुई रि-पोलिंग में पिंकी सैनी विजेता घोषित हुई हैं। पिंकी सैनी 33 वोटों से विजई घोषित की गई है। पिंकी सैनी ने कुल वोट 569 हासिल किए हैं, जबकि दूसरी प्रत्याशी मधु रानी ने 536 वोट हासिल किए।
ईवीएम में खराबी के चलते हुआ था खूब हंगामा
दरअसल 19 जून को मतदान के बाद 22 जून को वोटों की गिनती चल रही थी। मतगणना के दौरान वॉर्ड आठ की एक ईवीएम की डिस्पले खराब हो गई और वोटों की संख्या नहीं देखी जा सकी। इसके बाद मौके पर इंजिनियर भी बुलाया गया, लेकिन मशीन ठीक नहीं हो पाई। इसकी सूचना मिलते ही सफीदों के वार्ड 8 से पार्षद प्रत्याशी पिंकी सैनी ने आरोप लगाया कि मशीन जानबूझ कर खराब की गई है। इसलिए उन्होंने अपने पति और समर्थकों के साथ सड़क पर जाम लगा दिया। इसके बाद निर्वाचन आयोग ने दोबारा चुनाव करवाने का आदेश दिया था। बता दें कि सफीदों नगर पालिका के वार्ड 8 से दो ही उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

घर में रखें है लड्डू गोपाल तो पूजा में जरुर चढ़ाएं ये 5 प्रिय वस्तुएं, बरसेगी कान्हा की कृपा

Janmashtami: हर काम में सफलता और बाल गोपाल जैसा पुत्र देता है ये पाठ

Krishna Janmashtami 2022: 18 या 19 किस दिन मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जाने सही तारीख..

Janmashtami: जन्माष्टमी के दिन करें ये काम, संसार की सारी खुशियां होंगी आपके पास