7 अफसरों व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 08:36 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने मई, 2018 के पहले सप्ताह के दौरान 2 राजपत्रित अधिकारियों, 5 अराजपत्रित अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई और 8 राजपत्रित अधिकारियों व 3 अराजपत्रित अधिकारियों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज करने की सिफारिश की है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस अवधि के दौरान ब्यूरो द्वारा 7 नई जांचें दर्ज की गईं, जिनमें एक डी.ई.ओ., एक निरीक्षक व एक पंजीकरण लिपिक, नगर परिषद तथा हरियाणा कृषि उद्योग लिमिटेड, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, राज्य चौकसी ब्यूरो तथा पशुपालन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं।

विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध 3 आपराधिक मुकद्दमे भी दर्ज किए गए। इसके अतिरिक्त, ब्यूरो द्वारा मारे गए 2 छापों के दौरान 2 अराजपत्रित अधिकारियों को रिश्वत लेते पकड़े गए। उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत ब्यूरो के विभिन्न पुलिस थानों में मुकद्दमे दर्ज किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static