हरियाणा: मई में बारिश का 11 वर्षों का टूटा रिकॉर्ड, सभी जिलों में बरसे बादल
punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 11:06 AM (IST)

हिसार: हरियाणा में मई माह में 52.4 एमएम बारिश हुई है, जो सामान्य से 161 प्रतिशत ज्यादा है। इसके साथ ही इस माह में बारिश का 11 वर्षों का रिकॉर्ड भी टूट गया है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन के मुताबिक इस बार ऊपरी वायुमंडल में चलने वालीं जेट धाराओं का रुख दक्षिणी होने के कारण पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा सक्रिय हो रहे हैं, जिस कारण ज्यादा बारिश हो रही है। इस माह में 5 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए हैं, जो 12, 16, 22, 26 व 29 मई को सक्रिय हुए हैं।
प्रदेश में पिछले 8 दिनों से हो रही बारिश का दौर 9वें दिन बुधवार को भी जारी रहा। इस दौरान सुबह से शाम तक प्रदेश के महेंद्रगढ़, भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला, कैथल, जींद, सिरसा, फतेहाबाद व हिसार सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। बुधवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 25.0 से 31.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 16.0 डिग्री सेल्सियस तक कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 18.0 से 22.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है जो सामान्य 8.0 डिग्री सेल्सियस तक कम रहा। बुधवार को नौतपा का सातवां दिन था और यह भी ठंडा रहा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Weekly numerology (2nd-8th october): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह

Gandhi Jayanti 2023: ये हैं महात्मा गांधी के जीवन की रोचक बातें, जो हर व्यक्ति अंदर जगाएंगी देश भक्ति की भावना