चाहे आर्मी क्यों न आ जाए, हम खोदकर रहेंगे SYL: अभय चौटाला

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2017 - 03:59 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह):इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने आज सिरसा में एस.वाई.एल के मुद्दे पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत करते हुए कहा कि हम प्रदेश की राजनीतिक पार्टियों को कहना चाहता हैं कि अगर आप हरियाणा के हितैषी है तो 23 तारीख को अंबाला में पहुंचे और हमारा साथ दे। चाहे पंजाब की आर्मी भी क्यों न आ जाए, हम एस.वाई, एल. नहर खोदकर ही रहेंगे। वहीं उन्होंने इशारों-इशारों में अनिल विज को भी आड़े हाथो लिया। उन्होंने कहा कि ये लोग मीडिया में सुर्खिया बने रहने के लिए बयानबाजियां करते रहते है। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं तो इन्हें कहता हूं आप अम्बाला जिला से संबंध रखने वाले है। कार्यक्रम भी अम्बाला में है तो चलिए उस दिन कस्सी उठाकर हमारे साथ चले। 
जाट आंदोलन के मुद्दे पर चौटाला ने कहा कि सरकार को अब 22 दिनों बाद सुध आई, जो बातचीत कर रही है। अभय ने कहा कि सरकार का प्रयास शांति का नहींं है ये भाईचारा खराब करना चाहती है। वही अभय ने सरकार द्वारा मुआवजा देने पर कहा कि सरकार एक तरफ उन लोगों पर मुकद्दमा दर्ज करती है। वहीं, दूसरी तरफ उन्हें मुआवजा देने का ड्रामा करती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static