बेटे के चाची से अवैध संबंध के चलते शर्मसार पिता ने किया सुसाइड
punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 10:58 AM (IST)

रेवाड़ी (वधवा): 25 वर्षीय बेटे के 60 वर्षीय चाची से अवैध संबंध का पता चलने पर शर्मसार चाचा ने गुरावड़ा के पास फंदा लगाकर जान दे दी। थाना रोहड़ाई के गांव गुरावड़ा के पास पेड़ से लटका शव शुक्रवार को मिला था। जांच के बाद लगभग मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट से उसकी पहचान जसबीर पुत्र रणधीर गांव मुबारिकपुर झज्जर के रूप में हुई। सुसाइड नोट में जसबीर ने लिखा है कि उसके बेटे के उसके भाई की पत्नी से अवैध संबंध थे, जिसको लेकर वह आत्महत्या कर रहा है। जसबीर के भाई ने विमला व अपने पुत्र के खिलाफ थाना रोहड़ाई में जसबीर को मरने के लिए विवश करने का मामला दर्ज करवाया है।