रोहतक में हुड्डा बनाम हुड्डा की चुनावी जंग टली, दीपेंद्र के खिलाफ रणदीप ने इसलिए चुनाव लड़ने से किया मना

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2024 - 03:33 PM (IST)

रोहतकः भाजापा ने हरियाणा की 6 सीटों पर सबसे पहले लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर के ये दिखा दिया कि विपक्ष से कहीं न कहीं वह एक कदम आगे हैं, लेकिन बाकी बची चार सीटों पर अभी भी मंथन जारी है। भाजपा हाईकमान 2019 की तरह इसबार भी 10 की 10 सीटें अपनी झोली में डालने की जुगत में है। इसलिए बची हुई चार सीटों पर, जिसमें रोहतक, सोनीपत, हिसार और कुरुक्षेत्र है। इन सीटों पर जिताऊं प्रत्याशी और जातीय समीकरण को साधने में भाजापा जुटी हुई है। 

वहीं बता दें कि आज शाम हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी दिल्ली जाएंगे, जहां भाजपा हाईकमान से हरियाणा की बची हुई चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर चर्चा और घोषणा संभव है। कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहतक से अरविंद शर्मा का नाम लगभग तय है। वहीं कुछ सूत्रों का कहना है कि अरविंद शर्मा की सीट बदली जा सकती है। उन्हें सोनीपत से प्रत्याशी बनाया जा सकता है।  

सूत्रों के मुताबिक हालही में वीर सावरकर की बायोपिक में मुख्य किरदार का अभिनय करने वाले रणदीप हुड्डा को रोहतक से चुनाव लड़वाना चाहती थी। जिससे हरियाणा में कांग्रेस के सबसे मजबूत प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा के जाट वोटबैंक में सेंधमारी की जा सके। वैसे हुड्डा बनाम हुड्डा की ये दिलचस्प राजनैतिक घमासान टल गया है। सूचना मिल रही है कि हुड्डा परिवार से अपनी नजदीकियों के कारण रणदीप हुड्डा ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ने से मना कर दिया।  

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static