कोरोना के मामलों में राहत, 3 दिन में कम हुए एक्टिव केस
punjabkesari.in Sunday, May 08, 2022 - 12:19 PM (IST)

फरीदाबाद: जिले में एक्टिव केसों में कमी देखी जा रही है। तीन दिन के आंकड़ों पर नजर डालें तो 161 एक्टिव केस कम हुए हैं। इन आंकड़ों के बाद शहर के लोग राहत की सांस ले रहे हैं। ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि अब रोज मिलने वाले नए संक्रमितों से ज्यादा संख्या ठीक होने वालों की है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 5 मई को फरीदाबाद में कोरोना के 73 नए मरीज मिले थे, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 145 रही थी। 6 मई को 79 नए मरीज मिले और ठीक होने 152 रहे। शनिवार 7 मई को फरीदाबाद में 88 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 104 लोग संक्रमण को मात देकर ठीक हुए हैं। 4 मई को फरीदाबाद में कोरोना के एक्टिव केस 742 थे, जो शनिवार तक घटकर 581 रह गए।