राहत की खबर: कोरोना पाॅजटिव महिला के संपर्क में आए 7 परिजनों सहित 11 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 12:07 AM (IST)

टाेहाना (सुशील):  टाेहाना में कोरोना पॉजीटिव महिला के संपर्क में आए परिवार के 7 सदस्याें सहित 11 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसकी जानकारी एसएमओ डॉ हरविंद्र सागू ने दी। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार कंटेनमेंट जोन व बफर जोन का सर्वे किया जा रहा है। ताकि कोरोना से लोगों को बचाया जा सके। गौरतलब है कि शहर के हरपाल चाैक में आगरा से आई एक महिला काेराेना पाॅजिटिव मिला थी। जिसके बाद विभाग ने महिला के संपर्क में आए परिवार के 7 सदस्याें सहित 11 लोगों के सैंपल लिए गए थे।   

इस बारे में एसएमओ डॉ हरविंद्र सागू ने बताया कि महिला के संपर्क में आए 7 परिजनों सहित 11 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। इन सब लाेगाें काे रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन व बफर जोन की स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार सर्वे किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static