कोरोना के बीच धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस, JP दलाल ने झंडा फहराकर मार्च पास्ट को दी सलामी
punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 03:25 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी के भीम स्टेडियम में कोरोना प्रोटोकॉल के बीच 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मार्च पास्ट को सलामी दी। इसके बाद उन्होंने परेड टुकड़ियों की स्लामी ली और स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने स्वतंत्रताओं सेनानियों व युद्ध वीरागंनाओं को शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर हरियाणा पुलिस के जवावों व घुड़सवारों ने हैरतअंगेज करतब कर सभी को हैरान करते हुए सबका दिल जीता। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने अपने सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके बाद कृषि मंत्री ने सरहानीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व सामाजिक लोगों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आज देश का हर दसवां सैनिक हरियाणा से है यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है। हरियाणा सरकार ने भारतीय सेना में अपनी सेवा के दौरान जान गवाने वाले सैनिकों की सहायता राशि 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख की गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)