अंबाला में 9 माह की गर्भवती महिला का रेस्क्यू, फरिश्ते बन पहुंचे पुलिस जवान...अस्पताल में कराया भर्ती
punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 11:55 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा के अंबाला जिले में पुलिस के जवान फरिश्ते बनकर डटे हुए हैं। दिन-रात रेस्क्यू करके बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को बाहर निकाल रहे हैं। जहां अंबाला के नग्गल एरिया में फंसी नौ महीने की गर्भवती महिला को पुलिस की टीम ने रेस्क्यू किया है।
जानकारी के मुताबिक गांव आलाऊदीन माजरा में नौ महीने की गर्भवती अपने घर में थी। डॉक्टरों ने 10 जुलाई तक डिलीवरी होने की संभावना जताई थी। महिला प्रसव पीड़ा के दर्द से कराह रही थी, क्योंकि नौंवे महीने का एक सप्ताह बीत जाने के बाद कभी भी डिलीवरी हो सकती थी। इसकी सूचना नग्गल पुलिस को दी गई, जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए तुरंत आर्मी और पुलिस की टीम बोट से महिला को रेस्क्यू करने पहुंची।जब रेस्क्यू करने के लिए टीम गांव पहुंची तो वहां 6-6 फीट पानी भरा हुआ था। गलियों में बोट से रेस्क्यू करना काफी मुश्किल था,लेकिन आर्मी और पुलिस के जवानों ने हार न मानते हुए गर्भवती को बाढ़ से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)