HTET परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित, बोर्ड की वेबसाइट पर अभ्यर्थी देख सकते हैं अपना रिजल्ट
punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 05:40 PM (IST)

भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 03 व 04 दिसम्बर, 2022 को संचालित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया हैं। यह जानकारी बोर्ड मुख्यालय पर प्रेस-कॉन्फ्रेंस में कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर आज सायं से देख सकते है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 15.83 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के कुल 16.46 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) के कुल 09.85 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ वी.पी.यादव ने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 50,549 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 14,482 पुरुषों में से 2,614 और 36,066 महिलाओं में से 5,389 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 18.05 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 14.94 प्रतिशत रहा।
उन्होंने आगे बताया कि लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 1,27,969 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 35,491 पुरुषों में से 7,394 एवं 92,475 महिलाओं में से 13,668 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 20.83 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 14.78 प्रतिशत रहा।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 82,871 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 23,328 पुरुषों में से 2,403 एवं 59,542 महिलाओं में से 5,759 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 10.30 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 9.67 प्रतिशत रहा। उन्होंने कहा कि परिणाम को अपलोड करने या किसी अन्य प्रकार की तकनीकी गलती होने की अवस्था में बोर्ड को यह परिणाम वापिस लेने का पूर्ण अधिकार होगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)