हरियाणा के 5 नगर निगमों के परिणाम आज, करनाल में मतगणना शुरु

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 05:44 PM (IST)

करनाल(केसी आर्य): पांच नगर निगमों (पानीपत, करनाल, हिसार, रोहतक, यमुनानगर) और दो नगर पालिकाओं (कैथल की पूंडरी, फतेहाबाद की जाखल मंडी) में 16 दिसंबर को हुए चुनाव के नतीजे बुधवार को आएंगे। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। वहीं करनाल में भी भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना जारी है। वहीं पार्षदों के ज्यादातर नतीजे 11 बजे तक आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि मतगणना की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के डैसबोर्ड पर हर राउंड की गिनती के बाद नतीजों की जानकारी अपलोड होगी।

पांचों निगमों में मेयर पद के लिए 59 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है, जबकि पार्षद पद के लिए 592 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। इनका राजनीतिक भविष्य भी बुधवार को तय हो जाएगा। राज्य चुनाव आयोग ने मतगणना केंद्रों में सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सात हजार से अधिक फोर्स मतगणना केंद्रों पर और आसपास तैनात रहेगी। चुनाव पर्यवेक्षक मतगणना के दौरान भी मौजूद रहेंगे।

यहां इतना प्रतिशत हुआ था मतदान 
- हिसार- 62.7 फीसदी
- करनाल- 61.8 फीसदी
- रोहतक- 62.4 फीसदी
- यमुनानगर- 65.2 फीसदी
- पानीपत- 62 फीसदी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static