केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल से सेवानिवृत्त, बलबीर सिंह कैत का जोरदार स्वागत

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2024 - 06:21 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी): जिला कुरुक्षेत्र के गांव झांसा ग्रामीण के  परिवेश मे पले बड़े केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सिपाही के पद पर भर्ती हो असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में सेवानिवृत हुए बलबीर सिंह कैत का गांव वासियों ने  जोरदार स्वागत किया! इस दौरान गांव पहुंचते ही उन्होंने सर्वप्रथम माता-पिता का आशीर्वाद लिया और उन्हें घोड़ा बग्गी पर  बिठा खुद उनके समक्ष पत्नी सहित अगली सीट पर बैठ गए! इस दौरान घोड़ा बग्गी के समक्ष परिवार सहित सगे संबंधी जहां नाच गा रहे थे! वहीं लगभग 90 वर्षीय पिता पूर्ण चंद व माता केशौ देवी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था ! उनका लाल  ने देश की सेवा कर इतने बड़े पद से  सेवानिवृत हो गांव व उनका नाम रोशन करने का काम किया है! जिसके चलते उनकी आंखों में खुशी के आंसू भी छलक रहे थे! बलबीर सिंह ने बताया कि उन्होने प्रारंभिक शिक्षा गांव से ली थी! इसके बाद लगभग आज से 39 वर्ष पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे।

इसके बाद उन्होंने माता-पिता द्वारा दी गई ईमानदारी और लग्न की शिक्षा के तहत सेवा करते सिपाही के पद से असिस्टेंट कमांडेट जैसे बड़े अधिकारी का सफर तय किया! उन्होंने इसका श्रेय अपने बुजुर्ग माता-पिता को देते हुए कहा कि उनके माता-पिता ने उन्हें सदा पढ़ने और आगे बढ़ाने को प्रेरित किया जिसकी बदौलत वे इस मुकाम तक पर पहुंच पाए! उन्होंने आज के युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सदा अपने माता-पिता की आज्ञा मानकर उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए! उन्होंने कहा कि संसार में मां-बाप ही एकमात्र दो ऐसी शख्सियत  हैं जो कि उनके बच्चों के फलने फूलने पर कभी भी ईर्ष्या नहीं करते ! इस दौरान उनके स्कूल के सहपाठी भी इस वक्त मौके पर पहुंचे हुए थे ! उन्हें भी दोस्त के कि इस उपलब्धि पर नाज था! बल्कि उनके स्कूली दिनों की यादों को ताजा करते हुए एक दूसरे से मिल भावुक होते  भी नजर आए!

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static