वाल्मीकि जयंती समारोह में रेवाड़ी से भेजी गई 20 हरियाणा रोडवेज की बसें, यात्री हुए परेशान
punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 05:21 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती): आज यानी रविवार को हरियाणा के जींद में प्रदेश सरकार की ओर से भगवान वाल्मीकि जयंती के अवसर पर एक विशाल समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रदेश भर के अधिकांश डिपुओं से आयोजन स्थल तक लोगों को ले जाने के लिए हरियाणा रोड़वेज की बसों का संचालन किया गया। इसी कड़ी में रेवाड़ी डिपो से भी 20 बसें भेजी गई, जिसके बाद बसों के अभाव में यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए घंटों तक बसों का इंतजार करना पड़ा।
दूसरी ओर हरियाणा रोडवेज की हरियाणा शक्ति के हालात भी खस्ता हाल हो चले हैं। इसकी एक बानगी रेवाड़ी में देखने को मिली, जहां रास्ते मे खराब हुई रोडवेज की हरियाणा शक्ति बस को खराब होने के बाद यात्री बस को धक्का लगाते नजर आए। अधिकतर सरकारी आयोजनों में सरकारी बसों का इस्तेमाल किया जाता हैं, जिसका खमियाजा यात्रियों को उठाना पड़ता हैं। आज भी रेवाड़ी बस स्टैंड पर यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए प्राइवेट साधनों के हाथों लुटना पड़ा।
इसको लेकर रेवाड़ी डिपो के अधिकारी ने कहा कि जींद में भगवान वाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम में बस गई हुई है, जिसके कारण बसों की कमी हुई है। जब उनसे पूछा कि कितनी बसें भगवान वाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम में गई हैं, तो उन्होंने कहा कि इसको लेकर हमारे पास कोई लिस्ट नहीं आई है। आप बस डिपो में जाकर पता कीजिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)