Rewari Crime: जलालपुर के निजी स्कूल से नकदी चोरी, 3 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 05:31 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : थाना कसौला पुलिस ने गांव जलालपुर स्थित एक निजी स्कूल से नकदी चोरी करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला अलवर के गांव नांगल उड़िया निवासी भीमसिंह, जिला महेंद्रगढ़ के गांव ढाणी कोजिंदा निवासी दयाराम और यूपी के जिला हापुड़ के गांव शाहपुर चौधरी निवासी शायद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्कुल से चोरी की हुई 1 लाख 30 हजार 500 रुपये की नकदी बरामद की है। 

जांचकर्ता ने बताया कि गत 28 फरवरी को गांव जलालपुर निवासी नितिन चौहान ने अपनी शिकायत में बताया था की गत 27 फरवरी को उसके पिता ने उनके स्कुल के ऑफिस में 3 लाख 25 हजार रूपये रखे थे। जो रात्रि के समय कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति ऑफिस की मैज की दराज का लॉक तोड़ कर 3 लाख 25 हजार रुपये की नकदी चोरी करके ले गए है। जिस पर पुलिस ने थाना कसौला में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त 3 आरोपी भीम सिंह, दयाराम और शायद को गिरफ्तार कर लिया है। 

उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्कूल से चोरी की हुई 1 लाख 30 हजार 500 रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static