नवनिर्मित बस स्टैंड का नामकरण शहीद हरिसिंह के नाम पर रखने की मांग

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 03:15 PM (IST)

बावल (रोहिल्ला): बावल के गांव चिराहड़ा के सामुदायिक भवन में रविवार को बावल-84 के दर्जनों से भी ज्यादा गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें बावल के बनीपुर चौक पर नवनिर्मित बस स्टैंड के नाम को लेकर चर्चा हुई। अध्यक्षता गांव रुद्ध के पूर्व सरपंच चौधरी रामनाथ सिंह व चिरहड़ा के सरपंच सवाई सिंह ने की। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रशासन से बनीपुर चौक पर नवनिर्मित बस स्टैंड का नामकरण पुलवामा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए गांव राजगढ़ निवासी हरिसिंह के नाम पर करने की मांग उठाई। इस मांग पर उपस्थित 36 बिरादरी के लोगों अपनी सहमति जताई।

इस ओर सरकार का ध्यान दिलाने के लिए एक 11 सदस्यों की कमेटी बनाई जाएगी और इसके सदस्य बावल-84 के अन्य गांवों के सरपंचों और मौजिज लोगों से मिलेंगे। 31 मार्च को बावल-84 की बैठक की जाएगी। जिसमें बस स्टैंड के शहीद हरिसिंह के नाम पर करने की मांग को लेकर रणनीति तैयार कर सरकार से मांग की जाएगी। जिसके लिए 3 लोगों की सूचना और प्रचार कमेटी बनाई गई। जिसमें सुठाना के सरपंच ईश्वर सिंह, चंदूवास के सरपंच ईश्वर सिंह व बावल से कुलदीप चौहान को मनोनीत किया गया। जिस पर सभी लोगों ने सहमति जताते हुए इस मुहिम में हर सम्भव मदद करने की सहमति जताई। इस अवसर पर सरपंच सुभाष चंदूवास, सरपंच गजेंद्र सिंह ओढ़ी, सरपंच प्रवीण बनीपुर, सरपंच प्रकाश जलियावास, पंच दिनेश राजगढ़ के अलावा दर्जनों गांवों के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static