Rewari Factory Blast: अभी तक नहीं हो सकी कोई गिरफ्तारी, हादसे के कारण अभी तक 14 मौतें

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2024 - 08:44 AM (IST)

रेवाड़ी: धारूहेड़ा स्थित ऑटो पार्ट्स कंपनी में बॉयलर फटने से झुलसे श्रमिकों की एक के बाद मौतें हो रही हैं। अब तक 14 श्रमिक जान गंवा चुके हैं, लेकिन एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस यह तक पता नहीं लगा सकी है कि हादसे के लिए कौन जिम्मेदार हैं? इस बीच शनिवार रात एक और श्रमिक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के गांव गोकुलपुर (रूपहेड़िया) निवासी नीरज (26) पुत्र बलराम के रूप में हुई है। अभी 4-5 श्रमिकों की हालत गंभीर बनी हुई है।

ऑटो पार्ट्स कंपनी लाइफ लॉन्ग में 16 मार्च को डस्ट कलेक्टर का बॉयलर फटा था। इस हादसे में 39 श्रमिक झुलसे थे। अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती अब तक 14 श्रमिकों की मौत हो चुकी है। कार्रवाई के नाम पर पुलिस पिछले आठ दिन से केस में सिर्फ धाराएं बदल रही है। कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर इस हादसे का जिम्मेदार कौन है? मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? जबकि श्रमिकों ने पुलिस में जो रिपोर्ट दर्ज कराई है उसमें कंपनी प्रबंधन और ठेकेदार की लापरवाही का साफ-साफ जिक्र है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static