सड़क हादसे ने छीना परिवार का इकलौता कमाने वाला, कुछ दिन पहले ही मनाया था जन्मदिन
punjabkesari.in Saturday, Jan 29, 2022 - 12:35 PM (IST)

करनाल : जिले के चिड़ाव मोड़ के पास बाइक सवार को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
जुंडला निवासी अमित कुमार ने बताया कि कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जब वह बाइक सवार के नजदीक गया तो वह उसके गांव का हरपाल था जो कि पूरी तरह घायल हो गया था। उसने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही हरपाल का जन्मदिन मनाया था। हरपाल की पत्नी गर्भवती है। वह घर में अकेला ही कमाने वाला था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)