KGP हाइवे पर हुआ सड़क हादसा, 9 महीने की बच्ची व पिता की हुई दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Thursday, May 05, 2022 - 06:17 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के मौजपुर इलाके में केजीपी हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया जहां बाइक पर सवार होकर जा रहे दंपति की बाइक अनियंत्रित हो गई जिसके चलते पिता और 9 महीने की बच्ची की मौत हो गई। जबकि इस हादसे से पत्नी को काफी गम्भीर चोटें आई है।
घायल महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ राजस्थान से मुरादाबाद जा रही थी। तीनों ही बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे कि मोहना के नजदीक मौजपुर गांव के पास पहुंचते ही केजीपी हाइवे पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर जा गिरी। इस हादसे में उसके पति और बेटी को काफी गंभीर चोटें आई जिन्हें डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया। फिलहाल घायल महिला का फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान में इलाज चल रहा है और इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)