Road Accident: सड़क हादसे में होमगार्ड की दर्दनाक मौत, परिवार को इकलौता बेटा था मृतक

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 08:12 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में नेशनल हाईवे स्थित एलसन चौक पर सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में हरियाणा पुलिस के होमगार्ड की मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय समयुद्दीन के रूप में हुई है, जो ड्यूटी पर जाते समय अपनी बाइक से किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया और परिजनों को हादसे की जानकारी दी।

परिजनों ने बताया कि समयुद्दीन सुबह लगभग 5:30 बजे ड्यूटी के लिए घर से निकला था। उसकी ड्यूटी एलसन चौक पर लगी थी, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया। परिवार के अनुसार, मृतक का एक बेटा है और वह लंबे समय से होमगार्ड के तौर पर सेवाएं दे रहा था।

PunjabKesari

पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। अज्ञात वाहन और चालक की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static