रफ्तार का कहर: टूरिस्ट बस और रिट्ज कार की भिड़ंत में एक की मौके पर मौत

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2019 - 03:56 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां तेज रफ्तार टूरिस्ट बस और रिट्ज कार की आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि रिट्ज कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देर रात बहादुरगढ़ -बेरी मार्ग पर टांडाहेड़ी गांव के पास हुआ।

PunjabKesari,

उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से गाड़ी के अंदर से कार चालक के शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया है।

PunjabKesari, accident

पुलिस जांच अधिकारी सत्यनारायण का कहना है कि मृतक की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है। आगे की कार्रवाई मृतक की पहचान होने के बाद परिजनों के आने पर की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि हादसे के तुरंत बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश भी शुरू कर दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static