नगर परिषद का कारनामा, निजी जमीन पर बना दी सड़क, RTI का भी जवाब नहीं दे रहे हैं अधिकारी

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 05:52 PM (IST)

नारनौल (योगेंद्र सिंह): नगर परिषद के कारनामे आए दिन चर्चाओं में रहते हैं। ऐसा ही एक मामला वीरवार को सामने आया है। वैसे तो नारनौल की सड़कें गड्ढों की भरमार है, इनके निर्माण की दिशा में अधिकारियों का ध्यान नहीं है, लेकिन अपना हित साधते हुए उन्होंने निजी जमीन पर सड़क बनाने में नियम-कायदों की धज्जियां उड़ा दी। 

सैनी मोहल्ला के रहने वाले सुरेश चंद्र इस मामले की जानकारी 6 महीने से सूचना अधिकार के तहत मांग रहे हैं। अधिकारी हैं कि जवाब देने को तैयार नहीं है। जवाब दें भी कैसे जब खुद उन्होंने गलती कर रखी है। अब सुरेश चंद्र ने इस मामले की नए सिरे से कंप्लेंट 6 अप्रैल को नगर परिषद के ईओ केके यादव को दी है। 

उन्हें उम्मीद है कि भ्रष्टाचार के इस खेल को उजागर करने में ईओ उनका साथ देंगे। नगर परिषद ईओ केके यादव का कहना है कि शिकायत मिली है, वह इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static