जींद में रोडवेज के बस ड्राइवर ने लोगों की जान डाली खतरे में, किया गया चार्जशीट(VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 01:32 PM (IST)

जींद(बिजेंद्र कुमार): जींद में रोडवेज कर्मचारी की गलती की वजह से बहुत से लोगों अपनी जान से हाथ धो बैठते।  यहां पानी से भरे रेलवे के अंडर ब्रिज में रोड़वेज कर्मचारी ने बस घुसा दी। जो लबालब भरा हुआ था।
PunjabKesari
पानी में जाते ही बस फंस गई और बंद हो गई। जिसके बाद बस के अंदर पानी भरने लगा और लोगों ने खिड़की से कुद पानी में तैरकर अपनी जान बचाई। 
PunjabKesari
जींद के गांव लूदाना में अंडर ब्रिज के नीचे कई फुट तक पानी भरा हुआ था। इसके बावजूद ड्राइवर ने बस को पानी के बीच से निकालने का प्रयास किया। इस घटना के बाद ड्राइवर को चार्जशीट किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static