रोडवेज बस ने बाईक को मारी टक्कर, संतुलन बिगड़ने से बस पेड़ से टकराई, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 06:29 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : जुलाना से गोहाना जाने वाली रोड पर बुधवार को एक हरियाणा रोडवेज बस और एक बाइक का एक्सीडेंट होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की बस सवारियों को लेकर गोहाना आ रही थी। जैसे ही गोहाना में पहुंचे तो एक पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार अचानक बस के सामने आ गया। बस की गति तेज होने के कारण बस चालक ने उसे बचाने की कोशिश भी की मगर बस बाइक को टक्कर मारते हुए पेड़ो से टकरा गई। इस एक्सीडेंट में बाइक सवार को गंभीर चोट लगी है, जिसे गोहाना के नागरिक हॉस्पिटल में लाया गया। उसके बाद पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया गया। घायल बाइक सवार की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। जैसे ही पुलिस को इस एक्सीडेंट के बारे में जानकारी मिली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई।
पुलिस जांच अधिकारी संजय कुमार हेड कांस्टेबल ने बताया कि हम जुलाना रोड पर बाइक और रोडवेज बस के एक्सीडेंट के बारे में सूचना मिली थी, हम मौके पर पहुंचे है। बस जुलाना से गोहाना आ रही थी, बस में सभी सवारी ठीक हैं। वहीं बाइक सवार को चोट आई है जिसे खानपुर पीजीआई रेफर इलाज के लिए किया गया है। जांच के बाद कारण का पता चलेगा कि एक्सीडेंट किस वजह से हुआ।
दुर्घटना स्थल पर लोगों ने बताया कि यह बाइक सवार पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवा कर जा रहा था। जुलाना की तरफ से रोडवेज की बस आ रही थी और बस व बाइक का एक्सीडेंट हो गया। बाइक वाले को चोट लगी है। हालांकि बस की सभी सवारियां सुरक्षित है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)