सरकार की वादा खिलाफी को लेकर रोडवेज कर्मचारी हुए उग्र, दिया 2 दिन का अल्टीमेटम

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 03:38 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): पूरे प्रदेश सहित भिवानी में भी रोडवेज कर्मचारियों ने कच्चे कर्मचारियों को हटाने के आदेश पर दो घंटे धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी कि एक भी कर्मचारी को हटाया गया तो पूरे प्रदेश के डिपो बंद कर दिए जाएंगे।
PunjabKesari
गौरतलब है कि रोडवेज विभाग में पक्के परिचालकों की भर्ती होने पर विभाग ने कच्चे परिचालकों को हटाने का फरमान जारी किया है। इसके विरोध में प्रदेश भर की रोडवेज कर्मचारी यूनियन लांबद्ध होकर सरकार के विरोध में उतर आई है।
PunjabKesari
रोडवेज कर्मचारी नेता जयबीर घणघस व राजकुमार दलाल ने बताया कि सरकार हर बार वादा खिलाफी कर रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश में किसी भी डिपो में एक भी कच्चे परिचालकों को हटाया गया तो पूरे प्रदेश के डिपो बंद कर बड़ा आंदोलन शुरु कर दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static